सब्सिडियरी का इवाइव बायोटेक के साथ लाइसेंसिंग करार
दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा ने एक्सचेंज को लाइसेंसिंग करार के बार में जानकारी दी है। यह लाइसेंसिंग करार कंपनी की सब्सिडियरी ने किया है। सब्सिडियरी ने Evive Biotech यानी इवाइव बायोटेक के साथ लाइसेंसिंग करार किया है।