केपीआईटी टेक बोर्ड से SOMIT सॉल्यूशंस के अधिग्रहण को मंजूरी
केपीआईटी टेक के बोर्ड ने SOMIT सॉल्यूशंस के अधिग्रहण को मंजूरी दी है। SOMIT सॉल्यूशंस का अधिग्रहण कंपनी के यूके (UK) सब्सिडियरी के जरिए होगा। शुरुआती अधिग्रहण में SOMIT सॉल्यूशंस के 65% हिस्से को खरीदा जाएगा। आने वाले 6 महीनों में कंपनी बाकी के हिस्से को खरीदेगी।