मई महीने के पहले कारोबारी दिन बाजार निचले स्तर से रिकवरी के साथ बंद
वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के कारण बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। हालाकि कारोबारी सत्र के आखिरी घंटों में बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखी गई।
वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के कारण बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। हालाकि कारोबारी सत्र के आखिरी घंटों में बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखी गई।
सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग कारोबार विस्तार पर 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक शशांक अग्रवाल ने कहा कि कंपनी भिलाई में फैब्रिकेशन इकाई लगाने में 50 करोड़ का निवेश करेगी। वहीं 50 करोड़ रुपए की रकम गैल्वेनाइजिंग इकाई लगाने पर खर्च करेगी।
सरकारी कंपनी भेल यानी भारत हैवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड ने जीई पावर कंवर्जन के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। यह करार भारतीय नौसेना के लिए इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिक प्रोपल्सन सिस्टम (IEPS) विकसित करने के लिए किया गया है।
वैरॉक इंजीनियरिंग ने अपने 4-व्हीलर्स यानी चार पहिए लाइटिंग सिस्टम कारोबार बेचने का फैसला किया है। कंपनी अपने अमेरिका और यूरोप के कारोबार को बेचेगी। कंपनी अपना कारोबार फ्रांस की कंपनी Compagnie Plastic Omnium SE को 60 करोड़ यूरो यानी 4,830 करोड़ में बेचेगी। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विनिवेश का यह फैसला रणनीति के तहत किया गया है ताकि कंपनी के संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल किया जा सके। कंपनी की योजना के मुताबिक चीन, भारत और वैश्विक स्तर पर दोपहिए वाहनों के लिए बड़े वैल्यू और ऊंची ग्रोथ वाले प्राइमरी मार्केट पर फोकस बढ़ाना है।
कैपेसाइट इंफ्रा को कुल 826.49 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं। इसमें जीएसटी शामिल नहीं है। कंपनी को यह ऑर्डर सरकारी और निजी कंपनी की ओर से मिला है। कंपनी को पहला ऑर्डर म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई से मिला है। इसके तहत कंपनी को 599.04 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।