रिलायंस (Reliance) के ऑयल-केमिकल डीमर्जर से हिस्सेदारी बेचने में आसानी : नोम्युरा (Nomura)
जापान की ब्रोकिंग फर्म नोम्युरा (Nomura) ने ऑयल-केमिकल (O2C) कारोबार को अलग (डीमर्ज) करने के रिलायंस के निर्णय पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि इससे ओ2सी कारोबार में हिस्सेदारी बेचने में आसानी होगी। नोम्युरा की रिपोर्ट के पंचसूत्र :