प्रोस्टेट कैंसर की दवा के लिए जायडस लाइफसाइंसेज ने करार किया
जायडस लाइफसाइंसेज ने दवा की बिक्री के लिए करार किया है। कंपनी ने यह करार ल्यूप्रोलाइड लॉन्ग एक्टिव इंजेक्टेबल (Leuprolide Long-Acting Injectable) को विकसित करने के साथ अमेरिका में बिक्री के लिए किया है। कंपनी ने दवा की बिक्री के लिए Daewoong फार्मास्यूटिकल्स के साथ एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग करार का ऐलान किया है।