रोलोन हाइड्रॉलिक्स का अधिग्रहण करेगी संवर्धना मदरसन इन्टरनेशनल
ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी संवर्धना मदरसन इन्टरनेशनल ने शुक्रवार को एक नए अधिग्रहण की जानकारी दी है। कंपनी बंगलुरू आधारित रोलोन हाइड्रॉलिक्स (Rollon Hydraulics) का अधिग्रहण करेगी। कंपनी ने 100 फीसदी अधिग्रहण के लिए एक करार किया है।