शेयर मंथन में खोजें

अल्पकालिक निवेशकों को डीएलएफ शेयरों के साथ क्या करना चाहिए?

तनीर सिन्हा जानना चाहते हैं कि उन्हें डीएलएफ (DLF) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि डीएलएफ के चार्ट पर इस समय दो बड़े ब्रेकडाउन साफ दिखते हैं। एक 750 के आसपास और दूसरा करीब 715 के लेवल पर। दो-दो अहम सपोर्ट टूटने के बाद स्टॉक का स्ट्रक्चर कमजोर माना जाता है। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि रिकवरी कितनी मजबूत होगी और कितनी टिकाऊ रहेगी। शॉर्ट कवरिंग संभव है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि वह बड़े या स्थायी उछाल में बदले। 

मौजूदा स्थिति डीएलएफ के लिए शॉर्ट टर्म में अनुकूल नहीं कही जा सकती। यह एक ऐसा ट्रेड बन चुका है जहां नुकसान इसलिए हुआ क्योंकि खरीद उस जगह हुई जहां टेक्निकल तौर पर खतरे का संकेत पहले से मौजूद था। अब आगे का रास्ता समय तय करेगा। रिकवरी आए भी तो उसे मौके की तरह देखना ज्यादा व्यावहारिक होगा, न कि ट्रेंड बदलने के संकेत की तरह।


(शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख