Stock Recommendations: संदीप जैन के पसंदीदा शेयर, कमाई में बनेंगे रॉकेट
विमलेश, मुंबई : मुझे 2 साल के नजरिये से 3-4 रॉकेट वाले शेयर बताइये।
विमलेश, मुंबई : मुझे 2 साल के नजरिये से 3-4 रॉकेट वाले शेयर बताइये।
Expert Sandeep Jain : इस स्टॉक तेजी की एकमात्र वजह यस बैंक ही नहीं है। सार्वजनिक क्षेत्र का इतना बड़ा बैंक है और पिछले काफी लंबे समय से ठंडा पड़ा हुआ था। अब जाकर इसमें चाल बननी शुरू हुई है। इसके साथ के दूसरे कई पीएसयू बैंक में पिछले दिनों काफी तेजी देखने को मिली है और ये काफी आगे निकल चुके हैं।
Expert Sandeep Jain : मुझे ये स्टॉक कभी समझ में नहीं आया है। इसके अलावा नये दौर की जितनी भी कंपनियाँ हैं, इनके बारे में मेरी राय हमेशा नकारात्मक रही है। ये अलग मकसद से बाजार में आती हैं, जिन्हें खुदरा निवेशक समझ नहीं पाते हैं और इनकी बैलेंसशीट भी नहीं देख पाते हैं।