आरबीआई पॉलिसी से पहले बाजार शानदार तेजी के साथ बंद
वैश्विक बाजारों से से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। उतार-चढ़ाव के बीच डाओ 10 अंकों की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। आखिरी घंटे में दिन के निचले स्तर से डाओ जोंस में 175 अंकों का सुधार देखने को मिला। S&P 500 और नैस्डैक 2023 की ऊंचाई पर बंद हुए।