शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानिए लंबी अवधि के निवेशकों के लिए निफ्टी आईटी ईटीएफ का विश्लेषण

करुणा जानना चाहते हैं कि उन्हें निफ्टी आईटी ईटीएफ (Nifty IT ETF) में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि निफ्टी आईटी ईटीएफ में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि हाल के दिनों में एआई को लेकर जो शोर है, उसी ने यह सवाल खड़ा किया है कि कहीं यह सब एक बबल तो नहीं। लेकिन सच यह है कि किसी भी बबल को पहचानना आसान नहीं होता, खासकर तब जब बड़ी कंपनियां लगातार अच्छे नतीजे दे रही हों। एआई बबल है या नहीं, इस पर सौ फीसदी यकीन के साथ कोई भी दावा नहीं कर सकता। वैल्यूएशन के स्तर पर अभी वह स्थिति पूरी तरह नहीं दिखती, जो पारंपरिक बबल में दिखती है। हां, यह जरूर कहा जा सकता है कि एआई को लेकर नॉइज बहुत ज्यादा है। यानी उत्साह, चर्चा और उम्मीदें काफी ऊंचे स्तर पर हैं। इसलिए इसे आंशिक रूप से बबल भी कहा जा सकता है और आंशिक रूप से नहीं भी। एआई बबल की चर्चा सुनते रहिए, लेकिन आंख बंद करके डरिए मत। मोमेंटम को समझिए, क्वालिटी शेयरों पर भरोसा रखिए और ऐसा पोर्टफोलियो बनाइए जिसे आप कम से कम 2–3 साल तक होल्ड कर सकें। इतिहास गवाह है कि मजबूत आईटी कंपनियां हर बड़े झटके के बाद अगले चक्र में निवेशकों को बेहतर रिटर्न देकर ही जाती हैं। बस उस दौर में धैर्य बनाए रखना सबसे बड़ी परीक्षा होती है।


(शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख