दैनिक चार्ट पर बनी वापसी की संरचना तेजी आगे जारी रहने का दे रही संकेत : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक निफ्टी वायदा के साप्ताहिक निप्टान के दिन बेंचमार्क सूचकांकों में सकारात्मक गति जारी रही, जिससे निफ्टी 50 अंक ऊपर जबकि सेंसेक्स 115 अंक बढ़ गया।