निफ्टी में 24400 के ऊपर करें खरीद, मजबूती से डटा है बैंक निफ्टी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार (08 अगस्त) को भारतीय शेयर बाजार में अस्थिरतापूर्ण कारोबारी सत्र देखने को मिला था। इसके साथ ही निफ्टी 197 अंक और सेंसेक्स 582 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए।