छोटी अवधि में बाजार कमजोर, स्तरों को देख कर लॉन्ग पोजीशन लें कारोबारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मानक सूचकांकों में ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव बना हुआ है। निफ्टी 156 अंक नीचे, जबकि सेंसेक्स 572 अंकों के नुसान के साथ बंद हुआ।