रिकॉर्ड स्तर पर बाजार में मुनाफावसूली, ऊपरी स्तर से फिसलकर निफ्टी,सेंसेक्स बंद
वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में चौतरफा खरीदारी रही। नैस्डैक पर लगातार सातवें दिन नया रिकॉर्ड बना।
वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में चौतरफा खरीदारी रही। नैस्डैक पर लगातार सातवें दिन नया रिकॉर्ड बना।
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (18 जून) को बेंचमार्क सूचकांक 23579.05/77366.77 के नये शिखर पर पहुँच गये। इस निर्णायक अपट्रेंड रैली के बाद निफ्टी 92 अंक जोड़कर और सेंसेक्स 308 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए।
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (19 जून) को नरमी के साथ कारोबार की शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी में सुबह 8.10 बजे के आसपास 13.50 अंकों की सुस्ती दिखायी दे रही है और ये 0.06% के अंतर के साथ 23,660.00 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।