साप्ताहिक निपटान से पहले बाजार में भारी गिरावट, निफ्टी 183, सेंसेक्स 667 अंक गिर कर बंद
वैश्विक बाजारों से नरम संकेत देखने को मिले। लंबे वीकेंड के बाद अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार रहा।
वैश्विक बाजारों से नरम संकेत देखने को मिले। लंबे वीकेंड के बाद अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार रहा।
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (28 मई) को बेंचमार्क सूचकांक में सुस्त कारोबार हुआ। निफ्टी 44 अंक और सेंसेक्स 220 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुए।
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (29 मई) को कारोबार की शुरुआत में गिरावट देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी में सुबह 8.05 बजे के आसपास 42.50 अंकों की सुस्ती दिखायी दे रही है और ये 0.19% की नरमी के साथ 22,822.50 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।