यूएसएफडीए से जायडस लाइफसाइंसेज को दवा के लिए अंतिम मंजूरी
जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए से दवा के लिए अंतिम मंजूरी मिली है। कंपनी को Oxcarbazepine दवा के लिए अंतिम मंजूरी मिली है। यह दवा 150, 300 और 600 मिली ग्राम क्षमता में मौजूद होगी।