आलोक रंजन ठाकुर जानना चाहते हैं कि उन्हें आरईसी (REC Limited) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि टेक्निकल चार्ट के आधार पर आरईसी इस समय एक स्पष्ट रेंज में फंसा हुआ नजर आ रहा है। नीचे की तरफ करीब 350 रुपये का स्तर मजबूत सपोर्ट बनता दिख रहा है, जबकि ऊपर की तरफ 385 रुपये के ऊपर क्लोजिंग मिलने पर ब्रेकआउट के संकेत मिलेंगे। फिलहाल 350 से 385 रुपये का दायरा इस शेयर के लिए निर्णायक बना हुआ है और इसी रेंज के भीतर इसकी चाल सीमित रह सकती है।
वैल्यूएशन के नजरिए से देखें तो आरईसी अब किसी बहुत महंगे जोन में नहीं है। करीब 5.7-6 के पी/ई पर यह शेयर एक संतुलित वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब यह है कि यहां से बहुत बड़ा प्राइस करेक्शन होने की संभावना कम है, लेकिन इसका यह भी संकेत है कि बिना किसी मजबूत ट्रिगर के तेज उछाल की उम्मीद करना भी जल्दबाजी होगी।
चार्ट पैटर्न को देखकर ऐसा लग रहा है कि शेयर फिलहाल टाइम कंसोलिडेशन के दौर में है। यानी कीमत में बड़ी गिरावट नहीं, लेकिन लंबे समय तक एक सीमित दायरे में घूमता रह सकता है। यह स्थिति अक्सर तब बनती है जब बाजार अगले बड़े संकेत, जैसे बजट घोषणाएं, नीतिगत फैसले या सेक्टर से जुड़ी कोई बड़ी खबर का इंतजार कर रहा होता है।
निष्कर्ष के तौर पर, 3–5 साल के नजरिए से आरईसी एक स्टेबल लेकिन धैर्य मांगने वाला निवेश बन सकता है। शॉर्ट टर्म में इसमें तेज मूवमेंट न भी दिखे, तो भी सपोर्ट मजबूत है। निवेशकों के लिए रणनीति यही हो सकती है कि 350 के आसपास रिस्क मैनेजमेंट रखें और 385 के ऊपर मजबूत क्लोजिंग आने पर पोजिशन को लेकर ज्यादा आत्मविश्वास दिखाया जाए। फिलहाल यह शेयर कीमत से ज्यादा समय के जरिए निवेशकों की परीक्षा लेता हुआ नजर आ रहा है।
(शेयर मंथन, 29 जनवरी 2026)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)