Expert Vijay Chopra: पावर क्षेत्र की सभी कंपनियों में काफी सामर्थ्य है। ये कंपनियाँ जिस तरह का काम करती हैं, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि इनके शेयरों का मूल्यांकन काफी कम है। इस क्षेत्र की कंपनियों में एनटीपीसी, पावर ग्रिड या बीएचईएल प्रमुख नाम हैं।
ये स्टॉक मौजूदा स्तर से दोगुने भी हो जायें, तो कोई विचित्र बात नहीं होगी। इन कंपनियों में इतनी गुंजाइश है कि निवेशक इनसे सालों-साल मुनाफा कमा सकते हैं।
(शेयर मंथन, 07 मार्च 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)