
Expert Shomesh Kumar: बैंक निफ्टी में 55000 का स्तर बेहद महत्वपूर्ण है। ये सूचकांक जिस दिन इस स्तर के नीचे बंद होगा, इसमें रनिंग करेक्शन शुरू जायेगा और ये निफ्टी के लिए भी ठीक नहीं होगा। रनिंग करेक्शन होने पर निफ्टी बैंक 54000 या 53000 के स्तर तक भी जा सकता है।
ये स्पष्ट तौर से नहीं कहा जा सकता है। ऐसा होने पर निफ्टी में सौदे करने वालों को भी सावधान होने की जरूरत है। निफ्टी बैंक के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 06 मई 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)