शेयर मंथन में खोजें

किरलॉस्कर ब्रदर्स या किरलॉस्कर ऑयल दोनों में से किसमे लंबे समय के लिए निवेश बेहतर होगा?

एमी रावल जानना चाहते हैं कि उन्हें किरलॉस्कर ब्रदर्स या किरलॉस्कर ऑयल (Kirloskar Brothers or Kirloskar Oil) किसमे निवेश करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि किरलॉस्कर ब्रदर्स की बात करें तो फिलहाल यह स्टॉक वैल्यूएशन के लिहाज से थोड़ा खिंचा हुआ नजर आता है। यह करीब 31 गुना के आसपास के मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है, जबकि ज्यादा कंफर्टेबल वैल्यूएशन करीब 26 गुना के आसपास माना जा सकता है। इस हिसाब से देखें तो इसमें अभी करीब 10% के आसपास और करेक्शन की गुंजाइश बनती है। अब अगर किरलॉस्कर ऑयल इंजिन्स की बात करें, तो यहां तस्वीर थोड़ी अलग है। इस स्टॉक में प्राइस ट्रेंड फिलहाल पॉजिटिव दिखता है, लेकिन वैल्यूएशन की तरफ से असहजता बनी हुई है। यानी भाव पहले ही काफी ऊपर जा चुका है और इसी वजह से यह महंगा नजर आता है।

लंबे निवेश के लिए कौन बेहतर?

दोनों ही स्टॉक्स में फिलहाल तुरंत लंबी अवधि की खरीद का स्पष्ट सिग्नल नहीं दिखता। किरलॉस्कर ब्रदर्स में वैल्यूएशन और ट्रेंड दोनों के लिहाज से नीचे के स्तरों पर बेहतर अवसर बन सकता है, जबकि किरलॉस्कर ऑयल में ट्रेंड पॉजिटिव है लेकिन वैल्यूएशन डिस्कंफर्ट मौजूद है। ऐसे में फैसला जल्दबाजी में नहीं, बल्कि सही लेवल और बेहतर क्लैरिटी आने के बाद ही लेना समझदारी होगी। आखिरकार, निवेशक को अपनी रिसर्च, जोखिम क्षमता और समय-सीमा के हिसाब से ही आगे का कदम तय करना चाहिए।

(शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख