शेयर मंथन में खोजें

एक्सपर्ट से जानें क्रिसिल पर निवेश का विश्लेषण, एक साल के लिए नजरिया कैसा रहेगा?

राहुल जानना चाहते हैं कि उन्हें क्रिसिल (Crisil) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 4414 रुपये के स्तर पर निवेश किया है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि हाल के समय में क्रिसिल अपने ऊपरी स्तरों से काफी नीचे आया है। लेकिन उसके बाद शेयर में तेज फिसलन देखने को मिली। दरअसल, क्रिसिल एक बहुत ही स्थिर और मजबूत कंपनी है। इसके फंडामेंटल्स में कोई बड़ी कमजोरी नहीं है। समस्या बिजनेस में नहीं, बल्कि वैल्यूएशन और सेक्टर की साइक्लिकल नेचर में है। भारत में लिस्टेड रेटिंग एजेंसियों में क्रिसिल सबसे बड़ा और मार्केट लीडर है। इसके बाद ICRA आता है और फिर CARE। यही लीडरशिप क्रिसिल को बाकी एजेंसियों के मुकाबले प्रीमियम वैल्यूएशन दिलाती है। 

वैल्यूएशन के स्तर पर देखें तो क्रिसिल लंबे समय से ऊंचे मल्टीपल्स पर ट्रेड करता रहा है। अभी भी यह लगभग 40-42 गुना के आसपास के मल्टीपल पर है, जबकि ICRA और CARE करीब 30–32 गुना के दायरे में मिल जाते हैं। यह 25-30% का प्रीमियम इसलिए बना रहता है क्योंकि CRISIL सेक्टर का सबसे बड़ा और सबसे भरोसेमंद नाम है। अगर आने वाले समय के बाजार को पॉजिटिव मानकर चला जाए, तो CRISIL के लिए 4000 रुपये के आसपास का स्तर एक तरह का वैल्यूएशन सेफ्टी नेट बन सकता है। इस दायरे में शेयर 3800 तक फिसल सकता है या 4200 तक उछल सकता है, लेकिन 4000 के आसपास लॉन्ग टर्म वैल्यूएशन सपोर्ट दिखता है। यही वजह है कि वैल्यूएशन के नजरिए से यह एक अहम जोन माना जा सकता है। 

असली सवाल यह नहीं है कि क्रिसिल 50% रिटर्न देगा या नहीं, बल्कि यह है कि निवेशक रास्ते की गिरावट को झेल सकता है या नहीं। अगर बीच में 10-15% की गिरावट आती है, तो निवेशकों को धैर्य रखना चाहिए। फंडामेंटल्स के लिहाज से क्रिसिल एक मजबूत कंपनी है और आगे चलकर क्रेडिट एक्सपेंशन का दौर आता है, तो रेटिंग एजेंसियों के लिए अगला साल और उससे आगे का समय बेहतर साबित हो सकता है।


(शेयर मंथन, 02 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख