
शेयर बाजार में अम्टेक इंडिया (Amtek India) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 91.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया।
दोपहर 3:20 बजे यह 10.09% की मजबूती के साथ 88.90 रुपये पर है।
अम्टेक इंडिया ने अपनी सब्सीडियरी कंपनी अम्टेक क्वीपर जीएमबीएच (Amtek Kuepper GmBH) के जरिये जर्मनी की क्वीपर समूह (Kuepper Group) का सफलतापूर्वक अधिग्रहण किया है।
गौरतलब है कि क्वीपर समूह लोहे और एल्युमिनियम कास्टिंग के कारोबार में संलग्न है। जर्मनी व हंगरी में इसकी 5 उत्पादन इकाईयाँ है। (शेयर मंथन, 24 मार्च 2014)
Add comment