सेंसेक्स 284, निफ्टी 90 अंक गिर कर बंद
वैश्विक बाजारों से बुधवार (01 नवंबर) को स्थिर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में दूसरे दिन शानदार उछाल दर्ज की गयी। डॉव जोंस 125 अंक की तेजी के साथ 33,000 के ऊपर बंद हुआ। निचले स्तर से इसमें 265 अंकों का सुधार दिखा। यूरोप के बाजारों में मिला जुला कारोबार देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई।