
दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Deepak Fertilisers & Petrochemicals Corporation Ltd) के मुनाफे में 36% की कमी आयी है।
कंपनी का मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर 2012 की तिमाही में 31.65 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले अक्टूबर-दिसंबर 2011 की इसी तिमाही में यह 49.65 करोड़ रुपये था। हालाँकि कंपनी कामकाजी आय में 3.6% की बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय 623.35 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह 601.49 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर में कमजोरी का रुख रहा। नतीजे की खबर के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 118.15 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि बाद में इसकी गिरावट में कमी आयी। आखिरकार यह शेयर 1.69% की गिरावट के साथ 121.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2013)
Add comment