सिम्फनी ने जून को समाप्त होनें वाली पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है।
स्टैंडअलोन नतीजो के अनुसार कंपनी ने चालू वर्ष की पहली तिमाही में 1,164.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। जो पिछले वर्ष की पहली तिमाही में कमाये गये 9,88.7 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 68% ज्यादा है। वहीं कंपनी का कुल आय भी पहली तिमाही में 5,456.6 करोड़ रुपये रही है। जो पिछले वर्ष की पहली तिमाही के 4,663.7 करोड़ रुपये से 17% ज्यादा है।
बीएसई में आज इसका शेयर 101 रुपये या 4.93% गिर कर 1956 के भाव पर चल रहे है। (शेयर मंथन 14 अगस्त 2015)
Add comment