शेयर मंथन में खोजें

इसलिए होगी बोधट्री कंसल्टिंग (Bodhtree Consulting) के निदेशक मंडल की बैठक

बोधट्री कंसल्टिंग (Bodhtree Consulting) के निदेशक मंडल की बैठक 20 अगस्त को होगी।

इस बैठक में परिवर्तनीय प्रतिभूतियों, क्वालीफाइड संस्थाओं प्लेसमेंट और तरजीही आवंटन या अन्य उपकरणों द्वारा फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में बोधट्री कंसल्टिंग का शेयर मंगलवार के 29.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 28.25 रुपये पर खुला है। करीब पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 0.10 रुपये या 0.34% की मामूली बढ़त के साथ 29.65 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 57.25 रुपये और निचला स्तर 20.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख