शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें बीएएसएफ इंडिया के शेयरों का विश्लेषण और निवेश मार्गदर्शिका

राहुल वर्मा जानना चाहते हैं कि उन्हें बीएएसएफ इंडिया के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? राहुल वर्मा ने शेयर को 5,200 रुपये पर खरीदे हैं और उनका इरादा इसे कम से कम 5 साल तक रखने का है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि BASF इंडिया एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो रसायन, कृषि रसायन और न्यूट्रिशन केयर जैसे सेगमेंट में काम करती है। कंपनी का कारोबार केमिकल्स, एग्रो सॉल्यूशंस और इंडस्ट्रियल एप्लीकेशंस में फैला हुआ है। फिलहाल BASF का कारोबार चक्रीय (Cyclical) माना जाता है यानी इसके शेयर की कीमतें और मुनाफा बाजार के आर्थिक चक्र के अनुसार ऊपर-नीचे होते रहते हैं।कंपनी के फाइनेंशियल्स देखें तो वार्षिक बिक्री वृद्धि लगभग 10% के आसपास है, लेकिन तिमाही आधार पर बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा कैश फ़्लो में भी गिरावट आई है। इस कारण निकट अवधि में शेयर की दिशा को लेकर अस्थिरता बनी रह सकती है। BASF इंडिया में निवेश करने वालों के लिए यह समझना जरूरी है कि यह शेयर चक्रीय है और इसके निचले स्तर पर धैर्य से बैठना पड़ सकता है। अगर कंपनी अपने बिजनेस और मुनाफे में सुधार दिखाती है तो लंबे समय में अच्छा रिटर्न मिल सकता है, लेकिन बीच के उतार-चढ़ाव के लिए तैयार रहना होगा।


(शेयर मंथन, 20 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख