अतिशय को निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है।
निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में शेयरधारकों को प्रति शेयर 10 रुपये मूल कीमत के 21,96,266 बोनस शेयर आवंटित किया है। बीएसई में अतिशय के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 51 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 52 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 48.50 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.53 बजे कंपनी के शेयर 0.70 रुपये या 1.42% की कमजोरी के साथ 48.50 रुपये पर चल रहा है। 11 मार्च 2016 को यह शेयर 52.20 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 23 सितंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 39.20 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2016)
Add comment