शेयर मंथन में खोजें

क्या मनाली पेट्रो शेयर में लाभ की संभावना है? विशेषज्ञ से जानिए पूरी कहानी

मनाली पेट्रो के शेयर पर आने वाले छह महीनों का दृष्टिकोण देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इसमें 53–54 रुपये के आसपास एक मजबूत सपोर्ट स्तर बनता दिखाई देता है, जबकि ऊपर की ओर 80–82 रुपये के बीच एक रेजिस्टेंस जोन मौजूद है। क्या मनाली पेट्रो शेयर में लाभ की संभावना है? 

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि वर्तमान संरचना को देखते हुए बहुत अधिक संभावना है कि शेयर 62 रुपये के स्तर को बार-बार परखेगा और यदि यह इसके नीचे जाता भी है तो भी 52–53 रुपये के स्तर पर एक मज़बूत आधार बनने की संभावना रहेगी। वहीं ऊपर की ओर यदि तेजी बनी रहती है तो 80–83 रुपये तक का स्तर देखने को मिल सकता है। 

(शेयर मंथन, 20 अगस्त 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख