शेयर मंथन में खोजें

इसलिए होगी सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) के निदेशक मंडल की बैठक

सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) के निदेशक समूह की बैठक 24 नवंबर को होगी।

उस बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर प्रतिभूतियों के जारी करने पर विचार और मान्य किया जायेगा।
दूसरी ओर बीएसई में सैटिन क्रेडिटकेयर का शेयर 367.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 368.40 रुपये पर खुला और 381.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 3.90 रुपये या 1.06% की बढ़त के साथ 371.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख