मनंदा खेलकर जानना चाहते हैं कि उन्हें बर्जर पेंट्स के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि वर्तमान में पेंट और बिल्डिंग मटीरियल कंपनियों को जीएसटी और संगठित बाजार की बढ़ती हिस्सेदारी से लाभ मिल रहा है। लेकिन इस क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा और सीमित ग्रोथ के कारण चुनौतियाँ भी सामने हैं। कई विश्लेषकों के अनुसार, इस तरह की कंपनियों के शेयर अब बहुत ऊँचे वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहे हैं, जिससे निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसे सेक्टरों में “टाइम करेक्शन” की संभावना अधिक होती है। इसका मतलब है कि यदि कंपनियों की कमाई (EPS) धीरे-धीरे बढ़े और शेयर की कीमत स्थिर रहे तो समय के साथ मूल्यांकन संतुलित हो सकता है।
(शेयर मंथन, 13 सितंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)