प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने सिंगापुर की निवेश फर्म टेमासेक (Temasek) के साथ साझेदारी की है।
साझेदारी के तहत सिंगापुर में नयी संयुक्त उद्यम कंपनी स्थापित की जायेगी, जिसमें इन्फोसिस की 60% और टेमासेक की शेष 40% हिस्सेदारी होगी। इसके जरिये इन्फोसिस दक्षिण-पूर्व एशिया में अपने कदम मजबूती करेगी। नयी कंपनी के बोर्ड में 5 सदस्य होंगे, जिनमें इन्फोसिस तीन अधिकारी नियुक्त करेगी।
सकारात्मक खबर से आज इन्फोसिस के शेयर को सहारा मिल रहा है। बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 727.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 733.05 रुपये पर खुल कर 737.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। साढ़े 12 बजे के करीब यह 5.75 रुपये या 0.79% की मजबूती के साथ 733.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2018)
Add comment