अब नये यूपीआई धारक जोड़ सकेगा Paytm, कंपनी को एनपीसीआई से मिली मंजूरी
ऑनलाइन भुगतान सेवा देने वाली कंपनी पेटीएम (One 97 Communications) के लिए राहत की खबर आयी है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेटीएम को नये यूपीआई इस्तेमालकर्ता (यूजर्स) जोड़ने की मंजूरी दे दी है। यह कंपनी के लिए बड़ी राहत की खबर है क्योंकि, यह पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक की कार्रवाई के बाद से रुका हुआ था।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.