बाजार का अउटलुक सकारात्मक, एकदिनी करेक्शन में खरीदें और तेजी में बेचें कारोबारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मानक सूचकांक में गुरुवार को दमदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी 395 अंक, जबकि सेंसेक्स में 1200 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए।