समर्थन स्तर के करीब गिरावट में खरीदारी की रणनीति अपनायें कारोबारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सप्ताह के दौरान बाजार में पर्याप्त गैप डाउन शुरुआत हुई और ये 22000 के नीचे चले गये। बाजार ने पिछले 6 महीने में 21750 का अपना निम्न स्तर छूने के बाद साप्ताहिक चार्ट पर लंबी सफेद कैंडल बनायी है।