बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी का सफर जारी, सेंसेक्स, निफ्टी, बैंक निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद
वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में लगातार 6 दिनों से तेजी जारी है। डाओ जोंस करीब 160 अंक चढ़कर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में लगातार 6 दिनों से तेजी जारी है। डाओ जोंस करीब 160 अंक चढ़कर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मजबूत वैश्विक संकेतों के बलबूते सूचकांक में गुरुवार (14 दिसंबर) को दमदार रैली देखने को मिली और निफ्टी 256 अंक, तो सेंसेक्स 930 अंकों की उछाल के साथ बंद हुए थे।
भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी दिन (15 दिसंबर) को नरमी के साथ कारोबार की शुरुआत करने के आसार दिख रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में सुबह 8.15 बजे के आसपास 22.50 अंकों की नरमी है और 0.10% की सुस्ती के साथ 21,420.50 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।
अमेरिकी फेड ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया। 2024 में 3 बार ब्याज दरें घटने की उम्मीद जताई गई है। FOMC को अगले साल दरों में 0.75% कटौती की उम्मीद है।
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बेंचमार्क इंडेक्स में बुधवार (13 दिसंबर) के उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में निफ्टी 20 अंक, तो सेंसेक्स 34 अंकों की बढ़त बना कर बंद हुए थे। क्षेत्रों की बात करें तो रियल्टी इंडेक्स ने अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया और इसमें 1.5% की उछाल आयी, जबकि आईटी इंडेक्स में 1.20% का नुकसान दर्ज किया गया।
भारतीय शेयर बाजार में साप्ताहिक निप्टान के दिन गुरुवार (14 दिसंबर) को नरमी के साथ कारोबार की शुरुआत करने के आसार दिख रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में सुबह 8.10 बजे के आसपास 16 अंकों की नरमी है और 0.08% की नरमी के साथ 21226.50 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।