बाजार दिशाहीन, मंदी की कैंडल दे रही अस्थायी कमजोरी का संकेत : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मानक सूचकांकों में सुस्त गतिविध देखने को मिली। निफ्टी 30 अंक नीचे, जबकि सेंसेक्स 13 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुआ। क्षेत्रों में, डिजिटल सूचकांक में सर्वाधिक 1.10% की बढ़त आयी, जबकि मीडिया सूचकांक सबसे ज्यादा 2% टूट गया।