रिकॉर्ड वाले बाजार में ऊपरी स्तर से भारी मुनाफावसूली, बाजार सपाट बंद
वैश्विक बाजारों में तेजी का माहौल देखने को मिला। अमेरिकी बाजार में शुक्रवार को शानदार कारोबार हुआ। डाओ जोंस में 650 अंकों का बड़ा उछाल देखा गया। एसऐंडपी नैस्डैक में भी 1% से ज्यादा की तेजी रही। गिफ्ट निफ्टी की करीब 150 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।