तीन राज्यों में भाजपा की जीत को बाजार की सलामी, रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद
नवंबर में मजबूत कारोबार के बाद दिसंबर सीरीज की भी शुरुआत अच्छी हुई है। अगले साल से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस लगातार चौथे दिन की तेजी में करीब 300 अंक चढ़ कर बंद हुआ। डाओ जोंस 2 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। नैस्डैक 80 अंकों की तेजी के साथ 4 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ। यूरोप के बाजार भी हरे निशान में बंद हुए।