बाजार में जारी रह सकती सकारात्मक तेजी, स्तरों को समझें कारोबारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार (23 मई) को सकारात्मक एकदिनी रैली के बाद बेंचमार्क सूचकांक ने 22993.60/75499.91 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी 355 अंक, जबकि सेंसेक्स 1197 अंक जोड़ कर बंद हुए।