डब्लूएचओ से सिक्वेंट साइंटिफिक के एपीआई को मंजूरी, शेयर में दिखी तेजी
दवा कंपनी सिक्वेंट साइंटिफिक को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन यानी डब्लूएचओ (WHO) से अच्छी खबर मिली है। कंपनी की दवा को डब्लूएचओ से प्री-क्वालिफिकेशन मंजूरी मिली है।
दवा कंपनी सिक्वेंट साइंटिफिक को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन यानी डब्लूएचओ (WHO) से अच्छी खबर मिली है। कंपनी की दवा को डब्लूएचओ से प्री-क्वालिफिकेशन मंजूरी मिली है।
दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा की सब्सिडियरी ने अमेरिका में नई दवा लॉन्च की है। सब्सिडियरी ग्लेनमार्क Therapeutics Inc., USA ने अमेरिका में ओलोपैटाडाइन हाइड्रोक्लोराइड (Olopatadine Hydrochloride) दवा को बाजार में उतारा है।
हिन्दुस्तान जिंक में हिस्सा बिक्री के जरिए वेदांता की फंड जुटाने की योजना है। वेदांता हिन्दुस्तान जिंक में ओएफएस (OFS) के जरिए हिस्सा बेच रही है। कंपनी की पहले 2.6% हिस्सा बिक्री की योजना थी। कंपनी ने बाद में कंपनी ने हिस्सा बिक्री का साइज बढ़ाकर 3.17% करने का फैसला लिया है।
दवा कंपनी जुबिलेंट फार्मोवा की सब्सिडियरी फ्रांस की कंपनी में आरऐंडडी (R&D) सेंटर में हिस्से का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण Pierre Fabre के आरऐंडडी में किया जाएगा। यह अधिग्रहण करीब 80% के करीब है। आपको बता दें कि जुबिलेंट फार्मोवा की सब्सिडियरी कंपनी जुबिलेंट बायोसिस है।