शेयर मंथन में खोजें

Sterlite Power Transmission Ltd Share Latest News : समान क्षेत्र की समकक्ष कंपनियों से तुलना कर ले सकते हैं फैसला

राजीव बंसल : मुझे स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन के शेयर अलॉट हुए हैं। इसे खरीदने के लिए मेरे पास कई कंपनियों और व्यक्तियों के फोन आ रहे हैं। किस भाव पर मुझे इस अनलिस्टेड शेयर को बेचना चाहिए?

Expert Shomesh Kumar : गैर सूचीबद्ध कंपनियों के बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध होती है। इनके बारे में आकलन करने के लिए उसी क्षेत्र की दूसरी समकक्ष कंपनियों से तुलना करके देखा जा सकता है। इसके आधार पर कोई फैसला ले सकते हैं। स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन के लिए भी यही रणनीति अपनायी जा सकती है।

(शेयर मंथन, 22 सितंबर 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें। हमारे व्हाट्सऐप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/DBQKqfCBPQQIcNMlb06glF)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख