जीडीपी आँकड़ों के बाद कौन से स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक में मजबूती दिखेगी?
Expert Shomesh Kumar: मेरा मानना है कि मौजूदा बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक ही चलेंगे। लेकिन निफ्टी मिडकैप में बहुत तेजी नहीं रहेगा और ये थका-थका रह सकता है। इसमें छोटे कैंडल ही बनेंगे। ये सूचकांक 58,000 का स्तर पार करने के बाद कुछ समय के लिए ठहर सकता है।