Nifty IT Latest News : निफ्टी आईटी की कैसी है चाल किस शेयर पर खेले दाँव?
आईटी सेक्टर के पहली तिमाही के नतीजे बहुत अच्छे मुझे नहीं लगे हैं। बाजार में मजबूती है, इसलिए लोग आईटी शेयर में निवेश बनाए रखेंगे लेकिन नतीजों के बल पर निफ्टी आईटी इंडेक्स को बल नहीं मिलने वाला है। आने वाले समय में निफ्टी आईटी इंडेक्स को 29500 के स्तर के आसपास जो सपोर्ट है उस पर इसे कंसोलिडेट करना चाहिए।