शंकर शर्मा की चेतावनी - 2 साल में भारत की जीडीपी वृद्धि घट सकती है 4% पर !
Expert Shankar Sharma: मेरा मानना है कि बाजार को नयी तेजी के लिए वक्त देना पड़ेगा। आप यूँ समझिये कि आईसीयू की स्थिति से बाजार पहले अपने रूम में वापस आयेगा और पूरी तरह ठीक होकर मैराथन दौड़ने में इसे समय लगेगा। इस मामले में ज्यादा आक्रामक नहीं होना चाहिए।