Nifty IT Prediction : निफ्टी आईटी में अभी निवेश के नहीं ट्रेडिंग के अवसर बन रहे हैं
हमारा आईटी इंडेक्स अमेरिका के आईटी बाजार नैस्डैक से संकेत लेता है। जब तक नैस्डैक में तेजी रहेगी भारतीय आईटी इंडेक्स भी ऊपर जायेगा। अब चूँकि नैस्डैक 13500 की तरफ बढ़ने को तैयार है, तो उस हिसाब से हमारे आईटी इंडेक्स में भी चाल आयेगी।