शेयर मंथन में खोजें

युद्ध से बेखौफ बाजार, सेंसेक्स 567, निफ्टी 177 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से बेहतर संकेत देखने को मिले। इजरायल-हमास के बीच जारी युद्ध का अमेरिकी बाजारों पर कोई असर नहीं देखा गया। डाओ जोंस 200 अंकों के उछाल के साथ दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ।

 सुस्त शुरुआत के बाद दिन के निचले स्तर से डाओ जोंस में 350 अंकों का उछाल रहा। इंट्राडे में 1% तक गिरने के बाद नैस्डैक 0.4% ऊपर बंद हुआ। यूरोप में सुस्त कारोबार देखने को मिला। जापान के बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। गिफ्ट निफ्टी 100 अंकों की मजबूती के साथ खुला। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65,662 का निचला स्तर छुआ वहीं 66,180 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,565 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,718 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,004 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,487 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.87% या 567 अंक चढ़ कर 66,079 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.91% या 177 अंक चढ़ कर 19,690 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.08% या 474 अंक चढ़ कर 44,360 पर बंद हुआ। कल की गिरावट के बाद वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेतों से भारतीय बाजार में तेजी देखने को मिली।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में कोल इंडिया 5.37%, भारती एयरटेल 2.57%, हिन्डाल्को 2.31% और यूपीएल (UPL) 1.94% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 0.56%, सिप्ला 0.38%, डॉ रेड्डीज 0.30% और कल आने वाले नतीजों से पहले टीसीएस (TCS) 0.26% तक के मामूली नुकसान के साथ बंद हुए। कोल इंडिया नवंबर 2018 के बाद कोल इंडिया के शेयर ने 300 रुपये के ऊपर का स्तर छुआ।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में जीएमडीसी (GMDC) रहा जिसमें 19.65% तक का उछाल देखने को मिला। वहीं दूसरी तिमाही के दमदार अपडेट से प्रेस्टिज एस्टेट 8.50% तक चढ़ कर बंद हुआ। एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयर में भी 6.01% की मजबूती दिखी। डीएएम (DAM) कैपिटल ने खरीदारी की राय दी है। वहीं लक्ष्य 3150 से बढ़ाकर 5100 रुपये कर दिया है। वहीं मदरसन सुमी वायरिंग में 3.09% की तेजी देखी गई। जीएम (GM) ब्रुवरीज के कमजोर नतीजों से शेयर में 9.78% तक की गिरावट देखने को मिली। धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स के भी कमजोर नतीजों से शेयर 7.39% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। त्रिवेणी टर्बाइन 4.27% और सीई इन्फो सिस्टम 3.10% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा शिपिंग शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। एससीआई (SCI) 1.87%, कोचीन शिपयार्ड 1.71%, गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स 2.05% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।वहीं रियल एस्टेट शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। अजमेरा रियल्टी 11.93%, पूर्वांकरा 10.63% और कोल्टे पाटिल 7.80% तक चढ़ कर बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 10 अक्टूबर, 2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"