शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें शीला फोम शेयरों का विश्लेषण, निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?

आदिल जानना चाहते हैं कि उन्हें शीला फोम के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि मैट्रेस निर्माता कंपनी शीला फोम लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे पेश किए, जो पहली नजर में थोड़े नरम दिखाई देते हैं, लेकिन गहराई से विश्लेषण करने पर सुधार के संकेत स्पष्ट नजर आते हैं। कंपनी के कामकाज में स्थिरता दिख रही है और हालिया अधिग्रहणों से तालमेल (synergy) बनना शुरू हो गया है। निवेशकों के लिए फिलहाल यह स्टॉक धैर्य का खेल है। अल्पावधि में परिणाम भले ही सॉफ्ट रहें, लेकिन दीर्घकाल में कंपनी का ग्रोथ ट्रैक और बिजनेस मॉडल मजबूत दिखाई देता है। आने वाले तिमाहियों में यदि सेल्स ग्रोथ और मार्जिन गाइडेंस के अनुरूप रहते हैं, तो शीला फोम धीरे-धीरे निवेशकों को बेहतर रिटर्न दे सकती है।


(शेयर मंथन, 11 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

 
 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख