बाजार ओवरसोल्ड, तीव्र पुलबैक रैली की प्रबल संभावना : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सोमवार को बेंचमार्क सूचकांक में तीव्र करेक्शन देखने को मिला, इसके साथ ही निफ्टी 243 अंक, जबकि सेंसेक्स 857 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए।