
ग्लेनमार्क फार्मा को एलर्जी से जुड़ी दवा के लिए मंजूरी मिली है। कंपनी को दवा के लिए यह मंजूरी कनाडा के हेल्थ रेगुलेटर हेल्थ कनाडा से मिली है।
कंपनी को नेजल स्प्रे रायलट्रिस (Ryaltris) के लिए मंजूरी मिली है। इस दवा का इस्तेमाल सीजनल एलर्जिक राइनाइटिस और उससे संबंधित लक्षण होने पर किया जाता है। इसका इस्तेमाल सामान्य और बहुत ज्यादा एलर्जी होने पर किया जाता है। हेल्थ कनाडा से ग्लेनमार्क फार्मा की सब्सिडियरी ग्लेनमार्क स्पेश्यालिटी एसए (SA) और इसके सहयोगी बॉश हेल्थ कंपनीज इंक (Bausch Health Companies Inc) को दवा के लिए मंजूरी मिली है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में इस बात का जिक्र किया है। बॉश हेल्थ के यूरोप और कनाडा क्षेत्र के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सीज हीमैन (Cees Heiman) के मुताबिक हेल्थ कनाडा से इस मंजूरी के बाद कंपनी जल्द ही नेजल स्प्रे रायलट्रिस कनाडा के लोगों को उपलब्ध कराएगी। सीजनल एलर्जिक राइनाइटिस से पीड़ित लोगों के लिए इनोवेटिव थेरैपी का विकल्प है। रायलट्रिस एक फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन थेरैपी है। इसके इस्तेमाल से पीड़ित व्यक्ति को राहत मिलती है। इसका इस्तेमाल आंख और नाक से जुड़े एलर्जी को दूर करने के लिए किया जाता है। इस दवा का इस्तेमाल वयस्क, युवा और 6 साल के बच्चे कर सकते हैं। ग्लेनमार्क फार्मा के वैश्विक फॉर्मूलेशन कारोबार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रेंडेन ओग्रैडी (Brendan O'Grady) ने कहा कि यह दवा हमारे लगातार प्रयास का नतीजा है। इसके तहत कंपनी विश्व भर में लोगों को उच्च स्तर के दवा पहुंचाने का काम करती है। इसी कड़ी में कंपनी कनाडा पहुंची है। इस दवा के असर और सुरक्षा के लिए 3000 रोगियों पर क्लीनिकल ट्रायल किया गया है।
(शेयर मंथन, 23 सितंबर 2022)
Add comment